प्रेस प्रकाशनी

विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – खुदरा भुगतान पर पहली इकाई (कोहार्ट) – परीक्षण चरण
नवंबर 17, 2020

17 नवंबर 2020

विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – खुदरा भुगतान पर पहली इकाई (कोहार्ट) – परीक्षण चरण

रिज़र्व बैंक ने 04 नवंबर 2019 की प्रेस प्रकाशनी के अंतर्गत पहली इकाई (कॉहोर्ट) खोलने की घोषणा की थी।

रिज़र्व बैंक को 32 संस्थाओं से आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से छह को 'परीक्षण चरण' के लिए चुना गया है। वर्तमान कोविड-19 स्थिति के कारण परीक्षण के आरंभ में विलंब हुआ। नीचे दिए गए विवरण के अनुसार, दो संस्थाओं ने 16 नवंबर 2020 से अपने उत्पादों का परीक्षण शुरू कर दिया है। शेष चार से जल्द ही परीक्षण चरण शुरू करने की उम्मीद है, जिसकी जानकारी शुरू होते ही दी जाएगी।

क्रम सं. सैंड बॉक्स संस्था विवरण
1 नैचुरल सपोर्ट कोसल्टंसी प्रा. लि. जयपुर उत्पाद 'eRupaya' ऑफलाइन पर्सन-टू-मर्चेंट (पी2एम) लेनदेन और दूरदराज के स्थानों में ऑफ़लाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफ़सी) आधारित प्रीपेड कार्ड और एनएफ़सी इनेबल पॉइंट ऑफ़ सेल (पीओएस) डिवाइस का एक सेट है।
2 नुकलियस सॉफ्ट वेयर एक्स्पोर्ट्स लि. नई दिल्ली ई-भुगतान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जुड़ने में ऑफ़लाइन डिजिटल नकद उत्पाद, 'PaySe' मदद करेगा। उत्पाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भुगतानों के डिजिटिकरण में मदद करना है, जिसकी शुरुआत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से एक ऑफ़लाइन भुगतान समाधान और एक डिजिटिकृत एसएचजी केंद्रित इको प्रणाली के माध्यम से होगी।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2020-2021/638